नशे में  धुत इंजी नियर समेत पांच शराबी गिरफ्तार, 4200 पाउच देसी शराब जब्त.

City Post Live
शराब

सिटीपोस्टलाईव:औरंगाबाद  नगर थाना पुलिस ने शराब के नशे में एक इंजीनियर समेत पांच शराबियों को भी गिरफ्तार किया  है. गिरफ्तार शराबियों में जम्होर थाना के करहारा गांव निवासी ई पंकज सिंह, मदनपुर थाना के सहार गांव निवासी रवि सिंह, धीरज सिंह, आंजन गांव निवासी उपेन्द्र सिंह व झारखंड के हजारीबाग निवासी रितेश सिंह शामिल हैं. कथरूआ गांव के समीप से गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर शाम एक पिकअप में लदे 4200 पाउच देसी शराब को बरामद किया है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार वर्णवाल ने बताया कि गिरफ्तार पांचों लोग शराब पीकर नशे में हंगामा करने की खबर से पुलिस अलर्ट हुई तो सभी पकडे गए . सदर अस्पताल में सभी का मेडिकल जांच कराने के बाद सभी पांचों लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया. वहीं शराब से लदा पिकअप वाहन का मालिक कौन ,उसकी खोजबीन जारी है.

Share This Article