सिटी पोस्ट LIVE – नवादा जिले के नक्सल प्रभावित इलाका रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत के भानेखाप अभ्रक खदान में चाल धंसने से एक की मौत, वहीं चार मजदूर अभी भी मलबे में फंसे हुए बताये गए हैं। घटना के बाद से इलाके में कोहराम मच गया है। फिलहाल, चारों मजदूर को निकालने की कवायद शुरू हो गई है.
जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मृतक की पहचान सुअरलेटी निवासी हीरा भुइयाँ के 18 वर्षीय पुत्री चिंता कुमारी के रूप में हुई है। वही दबे हुए मजदूरों में एक मजदूर भानेखाप निवासी चरका भुइयाँ शामिल है। बता दें कि इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध अभ्रक खदान की जाती है और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती है। इन दिनों माफियाओं का पूरी तरह हौसला बुलंद है और यहां पर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से अभ्रक खदान की जा रही है।
माफियाओं को भनक लग जाता है
पुलिस भी नहीं करती इस इलाके की ओर रूख : यहां पर पुलिस को पहुंचने के लिए भी सोचना पड़ता है। पूरी तरह नक्सल प्रभावित इलाका व जंगली क्षेत्र है जहां पर पुलिस की गाड़ी आने से पहले ही माफियाओं को भनक लग जाता है। जिसके बाद सारा सामान लेकर जंगल में छिप जाते हैं। हालांकि इस मामले में हमें रजौली थाना प्रभारी से बात करने की कोशिश की लेकिन उनका मोबाइल पर संपर्क नहीं हो पाया।
क्या कहते हैं ग्रामीण : ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से आवेश रूप से चल रहा है मायका खदान पुलिस और फारेस्ट के मिली भगत से चल रही है खदान। इस खदान में कितने लोगों की गई जान ।जब -जब ऐसी घटना घटती है तो माफियाओं के द्वारा मोटा रक़म देकर मामला को रफादफा कर दिया जाता है।
रजौली फॉरेस्टर राजकुमार ने बताया कि हमलोग हमेशा कार्रवाई करते हैं, लेकिन अब ऐसा होगा तो कार्रवाई होगी। उधर पुलिस द्वारा शव को निकालते ही मृत्तक के परिजनों का रो- रोकर हो रहा बुरा हाल है । ग्रमीणों ने बताया कि लखन पंडित नामक माफिया जो हमेशा इस तरह की घटना होता है ,तो मोटा रकम देकर सभी पदाधिकारियों को मैनेज कर लेता है।