सिटी पोस्ट लाइव – जदयू ने राज्यसभा के उम्मीदवार के लिए खीरू महतो के नाम की घोषणा की जिसके बाद से आरसीपी सिंह का राज्यसभा के लिए दावेदारी खत्म हो गई साथ ही अब उनके मंत्री बने रहने पर भी खतरा है।टिकट कटने के बाद पहली बार आरसीपी सिंह मीडिया से मिल प्रेस वार्ता की और बोले हमारे पार्टी के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार,हम लंबे समय से नीतीश कुमार के साथ काम कर रहे है।
पक्ष में उन्होंने फैसला लिया ।
आरसीपी सिंह ने कहा की वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले के साथ हैं। मेरे पक्ष में उन्होंने फैसला लिया । संगठन मेरा है पार्टी अपनी है मैं संगठन का आदमी हूँ । हम संगठन को और मजबूत करने का काम करेंगे
आरसीपी सिंह ने कहा की मेरे समय मे कई प्रकोष्ठ बना था उसे कम किया गया है,उसे फिर से शुरू किया जाएगा। मैने आज तक किसी को नाराज करने का काम नही किया ।
मंत्रिमंडल में जगह मिली
आरसीपी सिंह ने टिकट कटने पर कहा कि,किसी से कोई नाराजगी है । ललन सिंह के साथ अपने संबंधों पर कहा की ललन सिंह से मेरे संबंध बेहतर है। मंत्रिमंडल से इस्तीफे को लेकर कहा कि यह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है। बीजेपी को लेकर आरसीपी सिंह ने कहा की जिस वक्त जेडीयू को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली उस समय बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी थी। बावजूद इसके जेडीयू जैसे छोटे दल को भाजपा ने मौका दिया । जदयू को केंद्रीयमंडल में जगह मिली यह बड़ी बात है । मैं मंत्री था तो इसमें भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सहमति थी । नीतीश कुमार के पीएम उम्मीदवार पर बोले उसके लिए संख्या की जरूरत होती है ।हमारी क्या संख्या है ।