गर्मी में जहरीली होती जा रही पटना की हवा, रेड जोन में एयर क्वालिटी इंडेक्स.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :मार्च महीना शुरू होने से पहले ही बिहार में गर्मी का अहसाश होने लगा है.गर्मी के साथ साथ पटना शहर की आबोहवा भी जहरीली हो गई है.सोमवार की सुबह पटना का तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड जोन में 320 पहुंच गया. गर्मी के साथ हवा में घुलता जहर सेहत के लिए काफी खतरनाक है. सांस के रोगियों की समस्या बढ़ने के साथ सामान्य लोगों की सेहत पर भी बड़ा असर पड़ेगा. मौसम विभाग ने अब रात और दिन के तापमान के बीच के अंतर कम होने का पूर्वानुमान जताया है जिससे गर्मी के साथ प्रदूषण भी बढ़ेगा.

गर्मी के साथ प्रदूषण बढ़ने का कई बड़े कारण है.शहर की गंदगी तेज धूप और गर्मी से जब सूखती है तो वह हवा के साथ धुल उड़ने लगती है. धूल के साथ प्रदूषण का जहर हवा में घुलता है जिस कारण से भी खतरनाक कण सांस के लिए जहर बनते हैं. पटना के कई ऐसे इलाके हैं जहां प्रदूषण को लेकर काम नहीं किया जा रहा है, इस कारण से इन इलाकों में सबसे अधिक खतरा है. डॉक्टर के अनुसार प्रदुषण से बचने के लिए लोगों को मास्क का प्रयोग करना चाहिए. मास्क कोरोना के साथ प्रदूषण से बचाने में सहायक होगा.
गर्मी के दिन में अचानक से सांस के नए रोगियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है.सरकारी और निजी अस्पतालों के ओपीडी में पुराने मरीजों के साथ नए मरीजों की संख्या बढ़ी है.सरकारी अस्पतालों के आंकड़े डरानेवाले हैं. एक हॉस्पिटल के ओपीडी में 25 नए मरीज भर्ती हो रहे हैं जिन्हें सांस को लेकर समस्या है. इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान केंद्र के डॉ मनीष का कहना है कि प्रदूषण के कारण लोगों को बचाव करना होगा. हवा में प्रदूषण के कारण सीधा असर चेस्ट पर पड़ता है, इससे सांस लेने में तकलीफ के साथ चेस्ट इंफेक्शन के मामले बढ़ते हैं. खान पान में ध्यान रखना और व्यायाम एक्सरसाइज करने के साथ सावधानी से ही इस समस्या से बचा जा सकता है.

मौसम विभाग के मुताबिक विगत 24 घंटे में राज्य के दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व भाग के एक दो स्थानों पर एवं दक्षिण पश्चिम के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है. राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहा. दक्षिण भाग के एक दो स्थानों पर मेघ गर्जन के सरथ बिजली चमकी है. बिहार का सबसे कम न्यूनतम तापमान 12.5 भगवानपुर में दर्ज किया गया जबकि सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस वैशाली में दर्ज किया गया. अब दिन और रात के तापमान का अंतर धीरे धीरे कम हो रहा है जिससे गर्मी बढ़ेगी.मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में सतह से 1.5 किलो मीटर तक पछुआ एवं उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह बना हुआ है. हवा में कण उड़ने का खतरा बढ़ सकता है.

Share This Article