Breaking News सहरसा में दो सगे भाइयों की नहाने के दौरान कोसी नदी में डूबकर हुई मौत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : सहरसा के महिषी थाना के तेघरा गाँव के दो सगे भाइयों की नहाने के दौरान कोसी नदी में डूबकर हुई मौत. बताया जाता है कि नहाने के दौरान एक भाई गहरे पानी में चला गया. शोर सुन दूसरा भाई बचाने आगे बढ़ा कि वो भी गहरे पानी की चपेट में आ गया. अबतक मिली जानकारी अनुसार गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंच शव की तलाश कर रहे हैं.

Share This Article