कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 – मैरी कॉम ने दिलाया 18वां गोल्ड

City Post Live - Desk

सिटीपोस्ट लाइव, ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से देश भर में खुशी की लहर दौड़ गयी है| भारत के अलग-अलग प्रांतों में जब शनिवार को वैशाखी, विशु, रोंगाली बिहू, नव वर्ष, वैशाखी, पुतांदु पिरापु का उत्सव मनाया जा रहा था, ऑस्ट्रेलिया में हमारे खिलाड़ी सोने की बारिश कर रहे थे| सुबह-सुबह सुपर मॉम मैरी कोम ने 45 किलो वर्ग में गोल्डेन पंच जमाया, तो पहलवान सुमित मलिक ने पुरुषों के 125 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में, गौरव सोलंकी ने मुक्केबाजी के 52 किलो वर्ग में और संजीव राजपूत ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में खेलों में रिकाॅर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता| राष्ट्रपति डॉ रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भारत के लिए पदक जीतने वाले हर खिलाड़ी को बधाई दी है| पीएम और देश के प्रथम नागरिक ने कहा है कि देश के एक-एक व्यक्ति को अपने सभी खिलाड़ियों पर गर्व है|

 

Mary Kom

Share This Article