कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने पूरे किये 500 मेडल

City Post Live - Desk

सिटीपोस्ट लाइव, गोल्ड कोस्ट में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के कुल पदकों की सख्या 504 हो गई है| भारत से पहले चार देशों ने ही 500 की मेडल संख्या पार की है| भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में 26 गोल्ड मेडल सहित 66 पदक हासिल करने के साथ ही नई उपलब्धि हासिल कर ली| कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया 932 स्वर्ण सहित 2416 मेडल के साथ शीर्ष पर है. इंग्लैंड के खाते में 714 स्वर्ण सहित कुल 2144 पदक हैं, जबकि कनाडा ने अब तक 484 स्वर्ण सहित 1555 पदक जीते हैं| भारत ने 181 स्वर्ण सहित 504 पदक जीते हैं. न्यूजीलैंड 159 स्वर्ण पदक सहित 655 मेडल जीते हैं|भारत की तुलना में कम स्वर्ण पदक जीतने की वजह से ओवरऑल पदक तालिक में न्यूजीलैंड पांचवें स्थान पर है, जबकि भारत चौथे स्थान पर है|

Share This Article