VIDEO-बिना टिकट पकड़े गए एडीएम साहब, टीटीई ने उतार दिया पानी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : ये वीडियो देखकर आप हैरान रह जाएंगे. बे-टिकट यात्रा करते बक्सर के एडीएम साहब पकड़े गए. बिना टिकट की यात्रा और पकड़े जाने पर एडीएम होने का धौंस ज़माने लगे. टीटीई भी गरमा गया. सोचा, एडीएम साहब को औक़ात बता देने का इतना बढ़िया मौका फिर कहां मिलेगा. उसने ठान लिया साहब का पानी उतार देना है.

टिकट टिकट कहाँ है जनाब टिकट. एडीएम साहब ने पावर का धौंस दिखाया, तो टीटीई ने उनके थुथुन पर लगा दिया मोबाइल का कैमरा. फिर शुरू हो गया – दिखाइए टिकट. एडीएम हैं या डीएम टिकट दिखाइए. कैमरा का डर, साहब तुरत औकात में आ गए. टिकट है मेरे पास कैमरा के सामने कहते रहे एडीएम साहब लेकिन टीटीई बिना टिकट देखे मानने को तैयार नहीं हुआ. मोबाइल कैमरा ने उतार दिया साहब का सारा पानी. अबतक साहबगीरी दिखा रहे साहब चपरासी जैसा मिमियाने लगे.

साहब जब बहुत मिमियाने लगे तो कैमरा बंद हुआ. तब जाकर सुलह सपाटा हुआ. सुलह कैसे हुआ, कितना टीटीई का ताबड़तोड़ मालिश करना करना पड़ा एडीएम साहब को पता नहीं. लेकिन वीडियो वायरल हो गया है. एडीएम साहब को मुंह छिपाते नहीं बन रहा. ये एडीएम साहब अभी बक्सर में पदस्थापित हैं जिनका नाम राजेश कुमार है।

Share This Article