उफ्फ… ये बेरोजगारी, 90 हजार वेकेंसी के लिए 3 करोड़ आवेदन

City Post Live - Desk

देश में बेरोजगारी का क्या आलम है, ये आप रेलवे विभाग से पूछ सकते हैं. हाल में रेलवे ने ग्रुप डी के लिए 90 हजार वेकेंसी निकली थी, लोगों को लगा, इस बार तो नौकरी पक्की है. सालों से डिग्रियां जमा कर, रेलवे, बैंकिंग और ना जाने क्या-क्या की तैयारियों के बाद फॉर्म भरा गया. लेकिन जो आंकड़े सामने आये हैं उससे साफ पता चलता है कि इन 90 हजार की वेकेंसी भी देश के बेरोजगारों के सामने मात्र छलावा है. बता दें कि 3 करोड़ से भी ज्यादा उम्मीदवारों के आवेदनों में से रेलवे ने  2.37 करोड़ आवेदन छांट लिए हैं. इसका मतलब है कि करीब 260 लोगों में से एक व्यक्ति को नौकरी मिलेगी. लेकिन बात यहीं तक ख़त्म नहीं होती है. भले ही रेलवे लाख वादे कर ले कि हम भर्तियाँ पारदर्शिता से लेंगे, पर उन सभी सीटों में भी दलालों की नजर लगी हुई है. एग्जाम से लेकर बहाली तक के रेट फिक्स किये जा चुके हैं. मतलब भैया यहां भी कॉम्पिटिसन का माहौल है. जिसके पॉकेट में ज्यादा दम वही पायेगा का सरकारी नौकरी. अब देखना है कि क्या सच्चे और निष्ठावान उम्मिदवारों के साथ इंसाफ होता है या अन्याय. ये आने वाले कुछ महीनों में साफ हो जायेगा.

Share This Article