इस बेटी को बचा लो…

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : नालन्दा जिले के परवलपुर थाना के मई  गावं के अरुण कुमार की ग्रेजुएट बिटिया, रानी शिल्पी कुमारी की सगाई 6 फ़रवरी 2017 में ही फरीदाबाद में कार्यरत बैंक मेनेजर अश्वनी कुमार के साथ हो गई थी. उनलोगों ने बड़े धूम-धाम से लड़के की सगाई अपनी बेटी से की. पूरा परिवार शामिल हुआ था. लेकिन सगाई के बाद 20 लाख दहेज़ की मांग को लेकर शादी की तारीख टालता गया. अब उसने दूसरी शादी तय कर ली है और आज ही वह शादी रचाने भी जा रहा है. इस बात से दुखी लड़की को जब प्रशासन की ओर से कोई मदद मिलती नहीं दिखी तो उसने अब आम लोगों से शादी रोकने की गुहार लगाई है.

लड़की के पिता अरुण कुमार ने बताया कि जब दूसरी शादी करने की तैयारी की खबर मिली तो उन्होंने एसपी से मुलाक़ात की. एसपी ने उन्हें महिला थाने भेज दिया. महिला थाने की प्रभारी ने शिकायत दर्ज कर लडके को नोटिस भी भेज दिया लेकिन आगे कोई कारवाई नहीं हुई. अब महिला थाना प्रभारी प्रभा सिन्हा कह रही हैं कि वो ये शादी नहीं रोक सकतीं. वहीं अब एसपी इस शादी को रोकने के लिए पुख्ता सबूत मांग रहे हैं.शिल्पी के भाई प्रिंस कुमार ने बताया कि अबतक दहेज़ में 5 लाख रुपये और लाखों के आभूषण दिए जा चुके हैं. अभी भी बैंक मेनेजर 20 लाख की मांग पर टिका हुआ था और अब तो वह दूसरी शादी करने भी जा रहा है. सारे दरवाजे बंद होने के बाद दुखी बिटिया ने अब मुख्यमंत्री से सिटीपोस्ट के जरिये इस शादी को रोकने की अपील की है. साथ ही अब विडियो के माध्यम से लोगों को इस शादी रोकने की अपील कर रही है.

https://archive.citypostlive.com/dowry/

Share This Article