मणिपुर के इम्फाल स्थित BSF सेक्टर हेडक्वार्टर्स में विस्फोट, 2 जवान शहीद

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाईव : मणिपुर के इम्फाल में IED धमाके से पूरा शहर दहल उठा है| धमाका BSF सेक्टर हेडक्वार्टर्स कोइरेंगी कैंपस के पास हुआ जिसमे दो बीएसएफ जवान शहीद हो गये वहीँ एक नागरिक की जान चली गई| घटना में एक जवान और एक नागरिक के गंभीर रूप से घायल हो गये| घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है| इस धमाके की जिम्मेदारी अभी तक किसी आतंकवादी गुट ने जिम्मेदारी नहीं ली है| गौरतलब है कि यह इलाका उग्रवाद प्रभावित माना जाता है जिसके कारण मणिपुर में उग्रवादी सुरक्षा बलों के हथियारों को लूटने की मंशा से अर्द्धसैनिक बल के जवानों को निशाना बनाते रहे हैं| फिलहाल सम्बंधित अधिकारी इस धमाके की जांच करने में जुट गई है|

Share This Article