आंबेडकर जयंती पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने बाबा साहेब को किया नमन

City Post Live - Desk

सिटीपोस्ट लाइव डेस्क : बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की आज 127वीं जयंती है। इस मौके पर देश भर में तमाम कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश जारी किया है कि अंबेडकर जयंती के अवसर पर सभी संवेदनशील इलाकों में गश्ती बढ़ाई जाय, खासकर उत्तर प्रदेश सरकार, मध्य प्रदेश और बिहार में सुरक्षा को लेकर काफी तैयारियां की गई है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी हैं।

राष्‍ट्रपति कोविन्‍द ने कहा, डॉ बी आर अंबेडकर की जयंती पर उनको नमन। बहु-मुखी प्रतिभा के धनी डॉ आंबेडकर हमारे राष्‍ट्र के प्रतीक-पुरुष थे जिन्‍होंने महिलाओं और वंचित वर्गों के समान अधिकारों और जाति एवं अन्‍य पूर्वाग्रहों से मुक्‍त आधुनिक भारत के लिए आजीवन संघर्ष किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाबा साहेब ने समाज के गरीब और कमजोर तबके को आगे बढ़ने की उम्मीद दी। हमारा संविधान बनाने वाले बाबा साहेब के प्रति हम हमेशा आभारी रहेंगे। सभी देशवासियों को अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं। जय भीम!

कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया कि भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब का जीवन हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है।

Share This Article