अम्बेडकर जयंती के अवसर पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित की

City Post Live - Desk

सिटीपोस्ट लाइव : बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी की 127वीं जयंती के अवसर पर स्थानीय हाई कोर्ट के समीप आयोजित राजकीय समारोह में राज्यपाल सत्य पाल मलिक एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी, पूर्व मंत्री सह विधान पार्षद  अशोक चौधरी, पूर्व मंत्री सह विधायक श्याम रजक, पूर्व मंत्री ब्रजनंदन यादव, विधायक संजीव कुमार चौरसिया, विधायक ललन पासवान, पूर्व विधान पार्षद डॉ0 आर0 एल0 कन्नौजिया, पूर्व विधान पार्षद उदयकांत चौधरी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन एवं भजन तथा देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

Share This Article