मंगलवार को एटीएम के कैशलेस हो जाने का यह मुद्दा गरमाने पर सरकार को तीन बार सफाई देनी पड़ी. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसे अस्थाई किल्लत बताया तो वहीं वित्त मंत्रालय और आर्थिक मामलों के विभाग की तरफ से अलग अलग बयान आये. खबर है कि फिलहाल 500 के नोटों की सप्लाई पांच गुना तक बढ़ाई जा रही है और अगले दो-तीन दिन में हालात सामान्य होने के अासार हैं.
सिटीपोस्टलाईव :रविवार से लेकर मंगलवार तक देश भर में कैश को लेकर जो हाहाकार मचा हुआ था,अब ख़त्म हो गया है . केवल बिहार ही नहीं बल्कि देश की राजधानी दिल्ली के भी ज्यादातर एटीएम खाली रहे रविवार से लेकर सोमवार तक.लोग कैश के लिए एक के बाद एक एटीएम के चक्कर लगा लगाकर परेशान थे.एटीएम के कैशलेस हो जाने को लेकर यह खबर तेजी से फैलने लगी कि एकबार फिर से देश में नोटबंदी की तैयारी चल रही है. गौरतलब है कि आजकल एटीएम से 2000 के नोट नहीं निकल रहे हैं .बैंक के सूत्रों से भी खबर मिल रही है कि 2000 के नए नोट उनके पास नहीं आ रहे हैं.डेढ़ साल पहले जो नोट आये थे बस वहीँ सर्कुलेट हो रहे हैं .इस खबर के बाद अचानक एटीएम से पैसे के गायब हो जाने के बाद लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई .
एटीएम से पैसे नहीं निकलने की खबर के बाद आरबीआई ने बैंकों से बातचीत की है .अब खबर आ रही है कि पटना और दिल्ली के उन एटीएम में पैसा आ गया है जो पिछले तीन दिनों से खाली थे.