सिटी पोस्ट लाइव –पटना साहिब महोत्सव में जेल में बंद मोकामा विधायक अनंत कुमार सिंह को विशिष्ट अतिथि बनाए जाने पर लोगों ने आपत्ति जताई है। इंटरनेट मीडिया पर पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन का आमंत्रण पत्र गुरुवार को वायरल रहा।
शिफ्ट करने की अनुशंसा
मोकामा विधायक कई संगीन मामलों में बेउर जेल में बंद हैं। बेउर जेल में पिछले सप्ताह डीएम और एसएसपी की संयुक्त छापेमारी में उनके वार्ड से आपत्तिजनक सामग्री मिली थी। उन्हें भागलपुर जेल शिफ्ट करने की अनुशंसा की गई है। पूर्व मुख्य सचिव वीएस दुबे का कहना है कि सामान्य स्थिति में प्रोटोकाल के तहत इस तरह के कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया जाता है। इसमें शामिल होना या नहीं होना, उनके स्वेच्छा पर निर्भर होता है।
महोत्सव का शुभारंभ
लेकिन, जब जनप्रतिनिधि जेल में बंद हों तो उन्हें कार्यक्रम में कैसे आमंत्रित कर सकते हैं? जेल में बंद जनप्रतिनिधि का नाम आमंत्रण पत्र में शामिल नहीं करने की परंपरा रही है। महोत्सव का रंगारंग शुभारंभ गुरुवार की शाम राजकीय उच्च विद्यालय, पटना सिटी में हुआ। दो दिवसीय आयोजन के पहले दिन मिट्टी दी खुशबु पर भांगड़ा पेश कर कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया। पाश्र्व गायक जसपिन्दर नरूला ने अपनी गायकी से शाम को यादगार बना दीं। महोत्सव का शुभारंभ पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने किया। गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह आदि मौजूद थे। शुक्रवार को गिद्धा लोक नृत्य, पाश्र्व गायक देवेंद्र पाल सिंह कार्यक्रम आदि होंगे।