मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखकर देशभर के गुरुद्वारों में लंगर में इस्तेमाल की जाने वाली खाद्य वस्तुओं को जीएसटी के दायरे से बाहर किए जाने का आग्रह किया है। अरुण जेटली को लिखे एक पत्र में नीतीश ने कहा कि गुरुद्वारों में आने वाले श्रद्धालुओं को जो लंगर कराया जाता है। उसमें किसी भी प्रकार का फायदा गुरुद्वारा प्रबंधन को नहीं होता है। नीतीश कुमार ने पत्र में कहा है कि गुरुद्वारा में कोई बिजनेस नहीं होता है। चैरिटी गतिविधि के तहत लंगर में भोजन खिलाया जाता है। नीतीश ने कहा कि यह सिख परम्परा है। इसलिए अनुरोध करते हैं कि जीएसटी काउंसिल से टैक्स में छूट दें। इस पत्र में नीतीश कुमार ने कहा कि वैसे तो लंगर को जीएसटी से अलग रखा गया है। फिर भी इसमें इस्तेमाल होने वाले सामानों जैसे घी, शक्कर, तेल, मशालों पर जीएसटी लगता है। अत: इन्हें भी जीएसटी से राहत दी जाए।
Comments are closed.