शुक्रवार को बिहार विधान परिषद के चारों सीट के लिए राजद और उनके सहयोगी पार्टी के नेताओं ने नामांकन भरा है. राजद की ओर से राबड़ी देवी, डॉ. रामचंद्र पूर्वे, सैयद मोहसिन खुर्शीद, जबकि हम पार्टी के नेता संतोष सुमन ने अपना नामांकन पत्र भरा है. इस मौके पर तेजस्वी यादव और तेजप्रताप के अलावा हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी मौजूद थे. बता दें कि गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी प्रत्याशियों का ऐलान किया था. हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के पुत्र संतोष सुमन को राजद समर्थन करेगा. संतोष सुमन के प्रत्याशी बनाने से हम पार्टी के साथ-साथ पिता जीतनराम मांझी भी काफी खुश हैं. अबतक सिर्फ राजद ने ही अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान और नामंकन भरा है, लेकिन कांग्रेस, भाजपा और जदयू ने कोई भी ऐलान नहीं किया है. संख्या बल के हिसाब से कांग्रेस के खाते में सिर्फ एक सीट मिली है जबकि भाजपा के पास दो और जदयू के पास चार सीटें हैं. भाजपा ने अपनी तीसरी सीट जदयू के लिए छोड़ी है.
Comments are closed.