राजधानी का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राजधानी की हवा में नमी मात्र 47 फीसद रिकॉर्ड की गई. गया की हवा में नमी की मात्रा 32 फीसद और भागलपुर में अधिकतम तापमान 39.6 एवं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पूर्णिया में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.बिहार में राजस्थान की गर्मी का अहसास ,हफ्ते भर जारी रहेगा गर्मी का कहर .
सिटी पोस्ट लाईव: बिहार में चिल-चिल्लाती धुप और ऊपर से तेज पछुवा हवा ,ने भीषण गर्मी के हालात पैदा कर दिए हैं.पछुआ हवा से आज सुबह भी भीषण गर्मी का अहसास हो रहा है.शुक्रवार को भी राजधानी समेत पूरा सूबा दिनभर भीषण गर्मी में झुलसता रहा.गया शहर का पारा 43.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया. जबकि पटना का तापमान भी 41.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.मौसम विभाग के अनुसार मानसून आने में अभी एक सप्ताह तक का समय लग सकता है.राजधानी के आकाश में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं प्री-मानसून की छिटपुट बारिश भी हो सकती है.
शुक्रवार की सुबह से ही मौसम ने भयानक रूप दिखाना शुरू कर दिया था.सुबह दस बजे के बाद से ही लू का अहसास होने लगा था.दोपहर तक तो तीखी धूप एवं गर्म हवा के कारण राजधानी की सड़कों पर सन्नाटा पसर गया.पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ.शुभेंदु सेनगुप्ता के अनुसार राज्य में पछुआ हवा के कारण ही राजधानी समेत पूरा प्रदेश भीषण गर्मी से झुलस रहा है.
राजस्थान से आने वाली गर्म हवा कहर बरपा रही है. राजधानी का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है, जबकि न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राजधानी की हवा में नमी मात्र 47 फीसद रिकॉर्ड की गई. गया की हवा में नमी की मात्रा 32 फीसद और भागलपुर में अधिकतम तापमान 39.6 एवं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पूर्णिया में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
Comments are closed.