सिटी पोस्ट लाइव : पटना से किशनगंज जा रही यात्री बस राष्ट्रीय उच्च पथ 57 पर सुपौल में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में 2 लोगों की मौत जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. जानकारी अनुसार देर रात पटना से किशनगंज के लिए खुली बस सुपौल के राघोपुर में एनएच 57 पर अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना में दो यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 50 से अधिक लोगों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.फ़िलहाल दुघर्टना के कारणों का अबतक पता नहीं चला है. लेकिन लोगों का मानना है कि यह हादसा बस और ट्रक की टक्कर से हुआ है. हालांकि पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है, कि मामला कहीं ओवरलोडिंग की तो नहीं.
Comments are closed.