दिल्ली में उठा धूल का गुबार, कई जगह तूफ़ान की आशंका

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव – बदलते मौसम के बीच दिल्ली एनसीआर में भी सुबह से ही आसमान में धूल का गुबार छाया हुआ था| मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में आज यानी शनिवार और रविवार को तेज आंधी-तूफान और खराब मौसम की चेतावनी जारी की है। देश के कुछ हिस्सों में ओले गिरने की भी आशंका जताई गई है।  मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, झारखंड, सिक्किम, केरल, दक्षिण छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, मिजोरम, मणिपुर, मेघालय, असम और ओडिशा में आंधी तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है। देश के कुछ हिस्सों में ओले गिरने की भी आशंका जताई गई है।गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन उत्तर भारत में ऐसी हवाएं जारी रह सकती है। रविवार को भी मौसम विभाग ने कई राज्यों में ओलावृष्टि और तूफान की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने रविवार को तमिलनाडु, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, कर्नाटक और केरल में आंधी तूफान का पूर्वानुमान जारी किया है।

Share This Article