आलिया भट्ट की फिल्म ‘राजी’ ने तोड़े सभी रिकॉर्ड,7.53 करोड़ का बिजनेस किया पहले दिन

City Post Live - Desk

आलिया भट्ट बॉलीवुड की उन गिनीचुनी एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार होती हैं जिन्होंने कम उम्र में एक ऊंचा मुकाम हासील कर लिया है. आलिया भट्ट बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेस की लिस्ट में भी टॉप पर आती हैं. उनकी एक्टिंग की बात कर लो या उनके फिल्मों की चॉइस की बात. आलिया हर चीज़ में परफेक्ट हैं. बैक टू बैक कई हिट फिल्म देने के बाद आलिया ने मेघना गुलज़ार की फिल्म ‘राजी’ में अपनी परफॉरमेंस से एक बार फिर सबको अपना फैन बना लिया है.फिल्म ने अपने रिलीज़ डे पर 7.53 करोड़ का बिजनेस किया है.

Raazi

 

फिल्म में आलिया भट्ट एक पत्नी, एक बेटी और एक जासूस के किरदार को पूरी शिद्दत के साथ निभा रहीं हैं. बता दें,ये फिल्म हरिंदर सिक्का के उपन्यास’कॉलिंग सहमत’पर आधारीत है. ये एक कश्मीरी लड़की की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है.1971में भारत-पाक युद्ध के दौरान एक भारतीय लड़की,एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी से शादी कर लेती है और वहां जाकर जासूसी करती है.

Share This Article