बिहार में 45000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में सरकारी नौकरियां की बहार आनेवाली है.बिहार में 45000 से अधिक पदों पर भर्तियां होनी हैं. बिहार लोक सेवा आयोग ने अपना नया भर्ती कैलेंडर जारी करते हुए बताया है कि कौन सी भर्ती की क्या स्थिति, परीक्षा कब होगी, हो गई है तो रिजल्ट कब आएगा. यह सभी डिटेल बीपीएससी के परीक्षा कैलेंडर में दिया गया है. 53 तरह की भर्तियों के स्टेटस की जानकारी दी गई है. इसके तहत 45 हजार 892 पदों पर भर्तियां होनी हैं. बीपीएससी के कैलेंडर के अनुसार, 155 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 32वीं न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 4 जून 2023 को होगी. इसका रिजल्ट 4 अगस्त को जारी होगा. मेन्स 8 अक्टूबर 2023 होगा.

बीपीएससी की 68वीं प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी 2023 को हुई थी. इसका रिजल्ट 27 मार्च को जारी होगा. मुख्य परीक्षा इसी साल 12 मई को होगी और रिजल्ट 26 जुलाई को आएगा. इसके बाद इंटरव्यू 11 अगस्त से शुरू होगा. फाइनल रिजल्ट 9 अक्टूबर को आएगा. जबकि बीपीएससी की 67वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 14 मई 2023 को आएगा. इंटरव्यू 29 मई से शुरू होकर 28 जुलाई तक चलेगा.

बीपीएससी सीडीपीओ भर्ती के लिए रिजल्ट जारी होने की तिथि और आगे की प्रक्रिया अभी तय होनी है. वहीं, 208 पदों के लिए बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर (CSE) की परीक्षा 26 मई 2023 से होनी है. इसका इंटरव्यू 16 नवंबर से शुरू होगा.इसके अलावा जिला कला संस्कृति पदाधिकारी भर्ती मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 6 मई 2023 को आएगा. इंटरव्यू पांच जून से शुरू होगा. इसका फाइनल रिजल्ट 22 जून को आएगा.इसी तरह बीपीएससी एलडी भर्ती मुख्य परीक्षा के बाद टाइपिंग टेस्ट 11 अप्रैल से 25 अप्रैल तक चलेगा. इसके जरिए 24 रिक्त पदों पर भर्तियां होनी हैं.

TAGGED:
Share This Article