भर्ती परीक्षा में असफल अभ्यर्थियों ने निकाला मार्च, मेरिट लिस्ट में धांधली का लगाया आरोप.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव : बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में असफल अभ्यर्थियों ने गडबडझाले का आरोप लगाया है .असफल अभ्यर्थियों ने  बिहार सरकार के खिलाफ बिहार की राजधानी पटना में मार्च निकाला. सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी हड़ताली मोड़ होते हुए इनकम टैक्स गोलंबर पहुंचे.यहाँ पर जमकर  सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की.अभ्यर्थियों ने मेरिट लिस्ट में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि  सिपाही भर्ती परीक्षा में 80 प्रतिशत छात्राओं को चयनित किया गया. लड़कों की सीट पर लड़कियों को पास कर दिया गया है.प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आरोप लगाया है कि बिहार सरकार उनका हित नहीं देखना चाहती. लिखित परीक्षा के बाद तैयार किए गए मेडिट लिस्ट और फिजिकल टेस्ट में धांधली हुई है.

छात्रों के प्रदर्शन के कारण हड़ताली मोड़ से इनकम टैक्स गोलंबर तक लंबा जाम लग गया. भीषण गर्मी की वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. प्रशासन को जाम खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. छात्रों के पैदल मार्च को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने अपनी मांगे नहीं माने जाने पर अपने प्रदर्शन को आन्दोलन का रूप दे देने की चेतावनी दी है.उनका कहना है कि  जब तक हमलोगों की मांग पूरी नहीं होगी तब तक प्रदर्शन करते रहेंगे. इसके बाद भी अगर सरकार हमारी बात नहीं सुनेगी तो बिहार में बड़ा आंदोलन करेंगे.गौरतलब है कि सिपाही पद के ये असफल अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर पहले भी प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन सिपाही भर्ती बोर्ड की तरफ से अब तक कोई आश्वासन नहीं मिला है. करीब 10 हजार सीटों के लिए सिपाही भर्ती परीक्षा हुई थी.

है.

Share This Article