‘दशरथ की तरह लालू को भी सौंप देनी चाहिए बड़े बेटे तेजप्रताप को राजद की गद्दी’

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के राजनीति छोड़ने के फेसबुक पोस्ट को लेकर बिहार की राजनीति गरमाई हुई है. सबसे पहले जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन  ने चुटकी लिया था . राजीव रंजन ने कहा था कि ये वंशवाद की राजनीति का साइड इफ़ेक्ट है. लालू यादव का परिवार विभाजित हो चुका है. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि लालू यादव को लालू यादव बनने में जो संघर्ष लगा, उनके दोनों बेटों को कोई संघर्ष नहीं करना पड़ा.

फेसबुक हैक करने का आरोप बीजेपी पर लगा है, ऐसे में भला उसके नेता कैसे चुप रहते. बीजेपी नेता भी प्रतिक्रिया देने लगे. बिहार सरकार राजद की गद्दी देनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि तेजप्रताप यादव की पीड़ा स्वभाविक है. मंगल पाण्डेय ने तेजप्रताप को नसीहत देते हुए कहा कि  अगर तेजप्रताप यादव को  फेसबुक हैक होने की शिकायत साइबर क्राइम विभाग से करना चाहिए . उन्होंने आगे कहा तेजप्रताप लालू-राबड़ी के दबाव के गलत दबाव के कारण इस तरह से रियेक्ट कर रहे हैंके स्वास्थ्य मंत्री ने  कहा कि दशरथ ने राम को अयोध्या की गद्दी सौंपी थी. उसी तरह तेजप्रताप को गद्दी सौंप देनी चाहिए .

Share This Article