पाटलिपुत्र जंक्शन तक पहुँचना अब हो जाएगा आसान , बनेगा फुटओवर ब्रिज

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव ;पाटलिपुत्र जंक्शन बन तो गया है लेकिन अभीतक यहाँ से पूरी तरह से काम शुरू नहीं हो पाया है.अभी न तो यहाँ से ज्यादा ट्रेनों का आनाजाना शुरू हुआ है और ना ही ज्यादा ट्रैफिक बढ़ जाने पर भीड़ के स्टेशन पर आने और स्टेशन से जाने का रास्ता प्रयाप्त है.अभी केवल एक ही पतली सड़क है जो बेली रोड से स्टेशन जाती है.लेकिन अब यहाँ जाने के लिए दो रास्ते हो जायेगें . दानापुर, गोला रोड, सगुना, खगौल और रेलवे लाइन के पश्चिम रहने वाले लोगों को जंक्शन जाने के लिए रूपसपुर पुल पार नहीं करना पड़ेगा.करीब दो करोड़ की लागत से जंक्शन से एलिवेटेड रोड के अंदर होते हुए नहर के उस पार तक फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है .

यह रेलवे द्वारा बनाया जा रहा है. प्रस्ताव को पूर्व मध्य रेलवे की मंजूरी मिल गई है.पूर्व मध्य रेल के एडीआरएम् अरविन्द कुमार रजक के अनुसार टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी. दिसंबर तक निर्माण कार्य शुरू होगा. उन्होंने सिटी पोस्ट लाईव को बताया कि जंक्शन पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक फुटओवर ब्रिज बनाने का निर्णय लिया है. एफओबी दक्षिण तरफ बनानेके लिए मंजूरी मिल चुकी है.इतना ही नहीं यात्रियों को मेन रोड तक पहुंचने में परेशानी न हो इसके लिए बेली रोड से पाटलिपुत्र जंक्शन तक सड़क को साफ सुथरा किया जा रहा है.सड़क के किनारे कोई अतिक्रमण ना हो इसका ध्यान अभी से रखा जा रहा है.बेलिरोड़ से लेकर स्टेशन तक सड़क की चौड़ाई बढाने की कोशिश भी हो रही है.

Share This Article