सहरसा : लालू यादव की जमानत अवधि बढ़ने पर, राजद समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर
सिटी पोस्ट लाइव : झारखण्ड हाईकोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत की अवधि छह सप्ताह के लिए बढ़ा दी है। लालू प्रसाद यादव अभी तीन जूलाई तक की अवधि के लिए जमानत पर थे। अब झारखंड हाईकोर्ट ने यह अवधि छह सप्ताह के लिए बढ़ा दी है। बताते चलें कि लालू यादव अपने बेटे की शादी पर जमानत पर बाहर आये थे। तब से लगातार इस अवधि में बढ़ोतरी हो रही है। गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में सजा मिल चुकी है जिसके चलते वे जेल में थे। लेकिन बेटे की शादी पर अंतरिम जमानत मिलने के बाद उनका स्वास्थ्य लगातार खराब चल रहा है जिसके कारण उनकी जमानत की अवधि लगातार बढाई जा रही है। जैसे ही यह खबर सहरसा राजद को मिली राजद नेता और कार्यकर्ताओं ने जमकर खुशी मनाई। एक-दूसरे को सभी ने अबीर-गुलाल लगाए, मिठाईयां बांटी और पटाखे भी छोड़े। इस खास मौके पर सहरसा के राजद विधायक अरुण कुमार यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष मोहम्मद ताहिर, छत्री यादव, उपाध्यक्ष जिला परिषद, बजरंग गुप्ता, राजद नगर अध्यक्ष, गोविन्द दास ताँती, युवा जिला अध्यक्ष, मुकेश यादव, प्रवक्ता युवा राजद, शिवशंकर विक्रांत, राष्ट्रीय महासचिव युवा राजद, भारत यादव, प्रदेश युवा राष्ट्रीय सचिव, रितेश हन्नी वर्मा, युवा राजद मीडिया प्रभारी, शशि यादव, सचिव युवा राजद, आलोक यादव ”बॉस”, संगठन सचिव युवा राजद, मनोज यादव, संगठन सचिव युवा राजद, ज्ञानेंद्र सिंह ”ज्ञानु”, संगठन सचिव युवा राजद, मो शब्बीर, दुलारचंद यादव, मो मुजम्मिल, छात्र राजद के मनीष यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
संकेत सिंह की रिपोर्ट