कांग्रेस की नजर में नीतीश खांटी समाजवादी ,कहा बीजेपी के साथ ज्यादा दिन नहीं रहेगें

City Post Live

सिटीपोस्टलाईव:असम नागरिकता विधेयक मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्टैंड से कांग्रेसी नेता बहुत खुश हैं.अब कांग्रेस की नजर में नीतीश खांटी समाजवादी नेता हैं. कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर इस बिल पर नीतीश कुमार ने जो निर्णय लिया है, वह काबिलेतारीफ है.अखिलेश सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार एक समाजवादी नेता हैं और ज्यादा दिन बीजेपी के साथ नहीं रह सकते. उन्होंने कहा कि इस बिल पर अपनी राय से नीतीश कुमार ने यह स्पष्ट संकेत दे दिया है कि वे असम नागरिकता (संशोधन) विधेयक का विरोध करेंगे.उन्होंने कहा कि एनडीए रहने के बावजूद बिहार के मुख्यमंत्री एवं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार इस मोर्चे पर बीजेपी की मुखालफत करेगें ,यह कम बड़ी बात नहीं है.

जाहिर है नीतीश को खांटी समाजवादी नेता बताकर कांग्रेस उन्हें असम नागरिकता विधेयक मामले पर और ज्यादा आक्रामक रूप अख्तियार करने के लिए उकसा रही है. विपक्ष इसे बीजेपी के साथ नीतीश कुमार की चल रही अनबन का परिणाम मानता है.विपक्ष के खासतौर पर कांग्रेस के नेताओं ने नीतीश कुमार पर डोरे डालना शुरू कर दिया है .दरअसल पिछले विधान सभा चुनाव में नीतीश कुमार की वजह से ही गठबंधन में ज्यादा सीटें मिल पाई थी और बहुत दिनों बाद उसके 27 विधायक चुनाव जीतकर आये थे.इसबार भी उसे अगता है कि नीतीश कुमार बीजेपी को कई कारणों की वजह से छोड़ सकते हैं.

यह भी पढ़े:ब्लॉग: मुसलमानों के साथ धार्मिक भेदभाव का बिल पास होगा?

 

Share This Article