बेगूसराय : नए डीएम के पहुंचते ही स्थानीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों में मचा हरकंप

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव, बेगूसराय : मंगलवार को बेगूसराय के नये जिलाधिकारी राहुल कुमार के तेघड़ा पहुँचते ही स्थानीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हरकंप मच गया। डीएम राहुल कुमार ने प्रखंड अंचल कार्यालय सहित नजारत और आर टी पी एस केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें कई अनियमितता पायी गयी। प्रखंड कार्यालय में निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी की जांच की गई। जिसमें दो पंचायत सचिव जिसका मुख्यालय तेघड़ा रखा गया है, उन दोनों का कई माह पूर्व से उपस्थिति पंजी में हाजरी नहीं बना था. जिलाधिकारी ने उक्त दोनों पंचायत सचिव की अनियमितता में प्रपत्र क्रमांक में जोड़ते हुये यथाशीध्र अंतिम निर्णय लेने का आदेश संचालन पदाधिकारी को दिया।इसी तरह जांच में कार्यालय कर्मी अशोक कुमार गुप्ता की छुट्टी का आवेदन नहीं मिलने पर जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया। अंचल कार्यालय में भी उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया गया। आरटीपीएस केन्द्र में निरीक्षण के दौरान डीएम ने खिड़की पर दूसरे के बदले आवेदन जमा करने पहुंचे एक संदिग्ध व्यक्ति को भी पकड़ा। साथ ही डीएम ने आरटीपीएस कर्मी को आवेदक का परिचय पत्र देखकर ही आवेदन जमा लेने का निर्देश दिया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी डॉ निशांत, भूमिसुधार उप समाहर्ता खुर्शीद अकरम, बीडीओ परमानंद पंडित, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ संजय सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट 

Share This Article