रमई राम को चाहिए हरिजिस्तान.

City Post Live

पंकज मुकुल .

रमई राम ने ‘भारत बंद में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा’ देने की मांग की है.
सिटीपोस्टलाईव :अभी पुरे देश में 2 अप्रैल के भारत बंद को लेकर बवाल मचा ही है इस बीच बिहार के दिग्गज दलित नेता रमई राम ने एक अलग मांग उठा दी है. बिहार के पूर्व मंत्री रमई राम ने देश में अनुसूचित जाति एवं जनजाति को मिले संवैधानिक अधिकारों को छीने जाने का आरोप लगाते हुए ” हरिजस्तान ” की मांग शुरू कर दी है.रमई राम ने कहा है कि देश में यदि संविधान के तहत अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय के लोगों को मिले अधिकारों को नहीं दिया गया तो देश के भीतर हरिजिस्तान की मांग फिर से उठ सकती है.
रमई राम ने हरिजिस्तान की मांग के बारे बात करते हुए कहा कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर ने भी आजादी के समय पाकिस्तान के बाद हरिजिस्तान की मांग उठाई थी .रमई ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद फिर से समाज के कमजोर अनुसूचित जाति और जनजाति के अधिकारों में कटौती की जा रही है और इन वर्गों के सुरक्षा और विकास की उपेक्षा की जा रही है .रमई राम ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर निशाना साधते हुए कहा कि दलित समाज के हित की बजाय अपने परिवार के लिए वे मोदी के पिछलग्गू बने हुए हैं .

Share This Article