डेढ़ वर्षीय पुत्र की निर्मम हत्या, पत्नी गंभीर रूप से घायल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के रतौली गांव में शनिवार एक व्यक्ति ने पुत्र की गला रेतकर हत्या कर दी तथा पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि रतौली गांव निवासी राम कुमार मंडल ने अपनी मां के साथ मिलकर डेढ़ वर्षीय पुत्र सत्यम और पत्नी इंकु देवी (25) को रस्सी के सहारे बांध दिया और उसके बाद तेज धारदार हथियार से दोनों का गला रेत दिया। इस घटना में सत्यम की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी। घटना को अंजाम देने के बाद राम कुमार मंडल अपनी मां के साथ फरार हो गया। सूत्रों ने बताया कि घायल पत्नी को इलाज के लिये सुपौल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस सिलसिले में इंकू देवी के बयान पर पति और सास समेत चार लोगों के विरद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।

Share This Article