सिटी पोस्ट लाइव :अमरनाथ यात्रा के दौरान हुई भूस्खलन से पांच लोगों की हुई मौत. जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा मार्ग पर हुई भूस्खलन से मंगलवार पांच लोगों की मौत हो गयी है. तेज बारिश होने की वजह से अमरनाथ यात्रा फिलहाल रोक दी गई है. जम्मू -कश्मीर में अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए जाने वाले बालटाल मार्ग पर जबरदस्त भूस्खलन होने से पांच लोगों की मौत हो गयी, जिनमे चार पुरुष और एक महिला शामिल है.
ख़बरों के मुताबिक़ बालटाल मार्ग पर रेलपतरी और बरारीमर्ग के बीच जमीन खिसकने से यह हादसा हुआ. आपको बता दें कि इस हादसे के बाद इस साल अमरनाथ यात्रा के दौरान मरने वालों की संख्या बढ़कर संख्या 11 हो गई है. इस से पहले सोमवार से मंगलवार सुबह तक अलग-अलग कारणों से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई थी. जिसमे बीएसएफ के एक अफसर, एक यात्रा स्वयंसेवी और एक पालकी ढोनेवाले शामिल थे. वही पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि,”फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है. खराब मौसम ने वार्षिक तीर्थयात्रा को प्रभावित किया है.” इसके साथ ही मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को गुफा मंदिर की ओर जाने वाले पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गो पर बारिश की संभावना जताई गई है.