पटना सिटी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

City Post Live - Desk

पटना सिटी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

सिटी पोस्ट लाइव : पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र में एक खुदकुशी का मामला सामने आया है. रहस्यमयी तरीके से आत्महत्या की यह वारदात घरवालों और पुलिस को भी हैरानी में डाल दिया है. जानकारी अनुसार अगमकुआं निवासी श्रवण चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार ने गले में फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. जो गोपालपुर थाना क्षेत्र के इलाहीबाग स्थित पंखा फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था. बताया जाता है कि सोनू शाम चार बजे अपने कमरे में दरवाजा बंद कर सोने गया  था. लेकिन जब देर रात दस बजे भी दरवाजा नहीं खोलने पर आसपास के लोगों को शक हुआ और पुलिस को सुचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो सोनू को पंखे से लटका पाया.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. वहीं परिजनों ने बताया कि सोनू बेहद हंसमुख लड़का था. उसे आखिर किस बात की चिंता सता रही थी कि उसने ऐसा कदम उठाया. घटना के बाद पूरे घर में मातमी सन्नाटा पसर गया है. पुलिस ने कहा कि हम मामले की छानबीन कर रहे हैं और जल्द ही आत्महत्या की गुत्थी को सुलझा लिया जायेगा.  हालांकि पूरे मामले पर पूछे जाने पर पुलिस ने वरीय अधिकारियों का हवाला देते हुए इस संबंध में कुछ भी बताने से सीधे तौर पर इंकार कर दिया है.

Share This Article