फुलवारीशरीफ में शूटआउट ,दोस्त ने दोस्त को उड़ाया ,शराब थी वजह

City Post Live
shoot out in fulwarisharif

सिटीपोस्टलाईव:(फुलवारीशरीफ से मनोज की रिपोर्ट) प्रतिबन्ध के बाद  शराब और भी ज्यादा बेरहम होती जा रही है.बुधवार को फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के कांग्रेस मैदान के पास एक दोस्त ने अपने दोस्त को ही भून दिया .पुलिस के अनुसार शराब का कारोबार दोनों दोस्त करे थे.पैसों के बटवारे को लेकर आपस में भीड़ गए . कांग्रेस मैदान के पास दोस्त शेखर ने दिनदहाड़े पान गुमटी पर अपने दोस्त संगत निवासी सूरज कुमार ) को गोलियों से भून डाला.इस शूटआउट की घटना से लोग दहशत में हैं.

इस शूटआउट की घटना ने ईलाके के लोगों को हिलाकर रख दिया है. सूरज के पिता अरुण चौहान ने  शेखर और उसके घरवालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. एसएसपी मनु महाराज के मुताबिक अनुसंधान में पता चला है कि शेखर और सूरज दोनों मिलकर शराब का धंधा करते थे .दोनों को पकड़ने की योजना अभी पुलिस बना ही रही थी इस बीच ये आपस में ही लड़ मरे . हत्याकांड में शेखर के रिश्तेदार सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है और  फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

इस शूटआउट के बारे में  सूरज के घरवालों ने बताया कि   सुबह लगभग दस बजे वह अस्पताल में भर्ती बहन को देखने के लिए घर से निकला था लेकिन, रास्ते में शेखर का फोन आ गया और वो कांग्रेस मैदान चला गया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो शेखर के साथ दूसरा व्यक्ति सुमन भी था.दोनों मैदान के पास सूरज से  बातें कर रहे थे .फिर तीनों पान गुमटी पर गए. वहां पान मसाला लेकर शेखर और सूरज ने खाया. अचानक किसी बात पर उनके बीच झड़प शुरू हो गई . शेखर ने कमर से पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ पांच गोलियां दाग दी. सूरज को सीने, कूल्हे और कंधे में तीन गोलियां लगीं. लहूलुहान हालत में सूरज को अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के अनुसार इस शूटआउट के  अनुसंधान के क्रम में सूरज और शेखर के बीच पांच दिन से मनमुटाव चलने की बात सामने आई है. शेखर ने कहीं शराब की खेप सप्लाई की थी और सूरज ने पेमेंट  उठा लिए थे .बहुत दिन बीत जाने के बाद शेखर ने जब शराब लेने वाले शख्स के पास तगादा किया, तब उसे सच का पता चला. इस बात को लेकर उनके बीच में मनमुटाव हो गया था. डीएसपी रामाकांत प्रसाद ने शेखर के भाई दीपक व पिता और महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं.

Share This Article