पुलिस थानों में चल रहा है बचाने फंसाने के लिए रिश्वत का खेल ,महिला एएसआई गिरफ्तार

City Post Live

खुफिया कैमरे में कैद हुई 25 हजार की डील

एसपी ने विडियो क्लीप देखते ही कहा- गिरफ्तार करो

   सिटी पोस्ट लाईव : जिस थानेदार से लोग भूत की तरह डरते हैं ,उस थानेदार का एक पैर हमेशा थाणे में तो दूसरा पैर जेल में होता है.जी हाँ ,ये कहाँ है एक प्रदेश के जानेमाने कड़क पुलिस अधिकारी का.ये बात आपको भी समझ में आ जायेगी जब आप एक  महिला  एएसआई विरानीका किंडो की कहानी सुनेगें .वैशाली जिले के सदर थाना में पदस्थापित एक महिला एएसआई ने केस नहीं दर्ज करने के एवज में 25 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर दी .जी हाँ,पुलिस थाणे में केवल केस दर्ज करने के लिए ही नहीं बल्कि केस दर्ज नहीं करने का भी चार्ज तय है.

वैशाली जिले के सदर थाने  के महिला एएसआई विरानीका किंडो के साथ 25 में केस नहीं दर्ज किये जाने का डील फाइनल हो गया.महिला पुलिस अधिकारी इंतज़ार कर रही थी पैसे का.लेकिन घर से पैसा लाने के बहाने पीड़ित इस महिला एएसआई की रिश्वत की मांग के विडियो के साथ पहुँच गया वैशाली एसपी के पास .पीड़ित ने जब रिश्वत मांगे जाने का विडियो एसपी को दिखाया तो एसपी साहब के होश उड़ गए.उन्होंने अपने थाने की कारगुजारियों का विडियो देखकर समझ में आ गया कि किस कदर विभाग में लूट खसोट मचा हुआ है.एसपी ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए महिला एएसआई को बुलाकर पूछताछ शुरू की.उसे विडियो दिखाया.जब उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया तो उसे  पुलिस ने शुक्रवार की सुबह 25 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

महिला एएसआई के पास से घूस की  बीस हजार रुपये की रकम को भी बरामद कर लिया गया. एएसआई को मुजफ्फरपुर की निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा.गौरतलब है कि 12 जून को सदर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में केस न दर्ज करने के एवज में एएसआई ने 25 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. पीड़ित ने इसका वीडियो क्लिप तैयार कर लिया था.फिर इस वीडियो क्लिप को एसपी के पास भेज दिया गया. एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने वीडियो को देखने के बाद महिला एएसआइ को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया, जिसके बाद शुक्रवार की सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Share This Article