मयूर होटल में पुलिस ने मारा छापा, आपत्तिजनक स्थिति में मिले लड़के और लड़कियां

City Post Live - Desk

मयूर होटल में पुलिस ने मारा छापा, आपत्तिजनक स्थिति में मिले लड़के और लड़कियां

सिटी पोस्ट लाइव, रोहतास : देह व्यापर का धंधा अब तंग गलियों से निकलकर होटल और रिहाइसी इलाकों में भी अपने पैर ज़माने लगे हैं. इस गंदे धंधे के तरीके में अब पहले जैसी स्थिति नहीं रही, अब इसका स्वरुप बदल गया है जिससे धंधों को चलाने वाले दलाल भी ज्यादा मुनाफा कम रहे हैं. आज भले ही रोज सजने वाली देह व्यपार की मंडियां सिमट चुकी हों लेकिन खत्म नहीं हुई है. समय के साथ इसके तरीकों में परिवर्तन देखने को मिल रहा है.

ताजा मामला बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के होटल मयूर का है, जहां स्थानीय पुलिस ने रविवार को एक होटल में छापा मारा. इस कार्रवाई के दौरान आपत्तिजनक स्थिति में 9 लड़कियां और 9 लड़के पकड़े गए. इस घटना ने पूरे शहर में चर्चा का विषय बना दिया है. हर तरह मयूर होटल में इस गंदे धंधे कि चर्चा है. छापेमारी में होटल मालिक के साथ-साथ, असगर खान (सूर्यपुरा), दीपक कु(उदयपुर) को देह व्यापार के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उक्त मामले में रोहतास पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह के निर्देश पर बिक्रमगंज अनुमंडल पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई.

रोहतास से विकाश “चन्दन’ कि रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- सोन नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, गांव में पसरा मातम

Share This Article