सिटीपोस्टलाइव-मोकामा के घोसवरी थाना क्षेत्र के गोसाई गांव में आपसी विवाद में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।जानकारी के अनुसार गोलीबारी में गोसाई गांव निवासी विलास यादव और उसका पुत्र शंकर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई।4 की संख्या में आए अपराधियों ने ताबड़तोड़ दर्जनों राउंड गोली चलाकर दोनों पिता-पुत्र की निर्मम हत्या कर दी। हत्या के पीछे आपसी रंजिश बताया जा रहा है। कुछ दिन पहले भी गुसाई गांव में दिवाकर यादव के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद से ही गांव में और हत्या की आशंका जताई जा रही थी।घटना के तुरंत बाद बाढ़ SP मनोज कुमार तिवारी कई थानों की पुलिस के साथ घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
शुक्रवार की सुबह करीबन 9:00 बजे घोसवरी थाना क्षेत्र के गोसाई गांव में दर्जनों राउंड गोली चलती है,जिसमें 2 लोगों की निर्मम हत्या की जाती है।सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि घटनास्थल से बमुश्किल आधे घंटे की रास्ते पर ही घोसवरी थाना है,लेकिन पुलिस को गोली चलने की भनक तक नहीं लगती,अपराधी आते हैं, ताबड़तोड़ एके-47 और अन्य हथियारों के साथ गोलीबारी कर हत्या कर घोड़े पर सवार होकर आराम से गांव से बाहर निकल भागते हैं…घटना में यह तो साफ हो जाता है कि अपराधियों का खौफ के सामने पुलिस की नहीं चलती तभी तो दिनदहाड़े 2 लोगों की हत्या हो जाती है और पुलिस मुह दर्शक बनकर देखते रहती है..