सिटीपोस्टलाइव : बिहार के बेगूसराय जिले के डंडारी थाना क्षेत्र के दक्षिणी कटरमाला स्थित बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने गए तीन किशोरों की डूबने से मौत हो गई। इनकी पहचान नवटोलिया कटरमाला के श्रवण तांती के 12 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार, रामविलास महतो के 10 वर्षीय पुत्र राजा कुमार एवं रामपुकार महतो के 11 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गई है। स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने से तीनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के घर में कोहराम मच गया।