शराब पीते भाजपा सांसद का बेटा गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बोधगया में भाजपा सांसद हरि मांझी के पुत्र राहुल कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. राहुल बोधगया के नावां गांव में साथियों संग शराब पी रहा था. मेडिकल जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हो गई. प्रदेश में शराबबंदी लागू किए जाने के बाद किसी सांसद के पुत्र के नशे की हालत में पकड़े जाने का यह पहला मामला है. हालांकि, सांसद ने कहा कि साजिश के तहत उनके बेटे को फंसाकर राजनीतिक बदला लिया जा रहा है.

विदित हो कि सांसद के पुत्र ने 13 दिसंबर 2016 को भी मेडिकल कॉलेज गेट पर नशे की हालत में हंगामा किया था. उस वक्त मेडिकल कॉलेज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसका कांड संख्या 229/16 दर्ज है. गिरफ्तारी के बाद सांसद हरि मांझी ने कहा कि वे शराब पीने वाले का समर्थन नहीं करते हैं. उनका राजनैतिक कॅरियर खराब करने के लिए साजिश के तहत बेटे को फंसाया गया है. उसने शराब नहीं पी थी.

Share This Article