यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, कार सवार पांच लोग जिंदा जले
सिटी पोस्ट लाइव , आगरा: यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार तड़के भीषण सड़क हादसे में कार पर सवार पांच लोग जिंदा जल गए। कंटेनर और कार की भिड़ंत के बाद कार में आग लग गई। सभी मृतक उन्नाव के बताए जा रहे हैं। डीएम और एसएसपी घटनास्थल पर पहुंच गए। मंगलवार सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर खंदौली टोल प्लाजा से कुछ ही दूरी पर उल्टी साइड से आ रही नागालैंड के नंबर की कंटेनर ने कार को टक्कर मार दी। जिसके बाद कार में आग लग गई। कार में महिला व बच्चों सहित पांच लोग सवार थे। किसी को भी बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। सभी कार सवार हादसे का शिकार हो गए। आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। डीएम प्रभु एन सिंह व एसएसपी बबलू कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। कार में जिंदा जले लोगों की शिनाख्त के लिए एसओ खंदौली को कहा गया है।