करंट की चपेट में आने से जंगली हाथी की मौत

City Post Live

करंट की चपेट में आने से जंगली हाथी की मौत

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के सरायकेला जिले के खरसावां थाना क्षेत्र के टीनागोडा तालाब के समीप बिजली के 11 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आने से एक नर हाथी की मौत हो गई । घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जंगली हाथी टीनागोड़ा स्थित तालाब में पानी पीने के लिए आए थे, इसी दौरान 11000 वोल्ट की चपेट में आने से एक नर हाथी की मौत हो गई। इधर हाथी की मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और वन विभाग को इसकी सूचना दे दी है। साथ ही स्थानीय लोगों ने हाथी का विधिवत धार्मिक रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना शुरू कर दिया है। बताया जाता है की सात की संख्या में हाथियों का यह झुण्ड खरसावां थाना क्षेत्र के टीनागोडा क्षेत्र में भटक रहा था , वही देर रात बारिश के कारण दलदली मिटटी में अर्थिंग आने के इस नर हाथी की मौत हो गयी । फिलहाल वन विभाग के अधिकारीयो ने मृत नर हाथी के शव का पोस्टमार्टम किये जाने बाद पास के ही जंगल में उसे दफना दिया है ।गौरतलब है की पिछले कई दिनों से क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक देखा जा रहा था। इधर हाथी की मौत से स्थानीय लोग इसे अशुभ मान रहे हैं।

Share This Article