मनेर में बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचला, एक की मौत एक घायल

City Post Live - Desk

मनेर में बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचला, एक की मौत एक घायल

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना से सटे मनेर के महादेव स्थान के पास दो बाइक सवारों को ट्रैक्टर ने कुचल दिया जिससे एक युवक की मौक़े पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल हैं. डेथ वे से मशहूर एनएच 30 पर सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं. ताजा मामला मनेर थाना क्षेत्र के महादेव स्थान का है जहाँ अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया. जिससे मौक़े पर एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दूसरे को गंभीर हालत में पटना रेफेर किया गया है.

मृतक बिहटा के कटेसर पंचायत के मुखिया का पति बताया जा रहा है. परिजनों में मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया हैं. वहीं स्थानीय विधायक भाई वीरेंद्र मनेर अस्पताल पहुँच परिजनों को सांत्वना दी. घटना के बारे में परिजनों ने बताया की वो कटेसर से मनेर की तरफ़ बाइक से किसी व्यक्ति के पास जा रहे थे, इसी बीच डोमारिया के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया . जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

वहीं घायल को अस्पताल ले जाया गया. आपको बता दें कि आए दिन मनेर में सड़क हादसा होते रहता है, लेकिन पुलिस नौसुखिये ट्रैक्टर चालक पर कोई कार्रवाई नहीं करती हैं. जिससे नौसुखिये ट्रैक्टर चालक का मनोबल बढ़ा हुआ है.

पटना के मनेर से निशान्त कुमार की रिपोर्ट

Share This Article