बेगूसराय : मुंडन संस्कार में गए दो युवकों की गंगा नदी में डूबकर मौत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में आज एक उत्सवी माहौल उस वक्त गमगीन हो गया जब गंगा नदी में डूब कर दो युवकों की जान चली गई गनीमत रही कि डूब रहे तीसरे युवक को लोगों ने किसी तरह बचा लिया। घटना चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गंगा घाट की है। गौरतलब है कि सदर अनुमंडल स्थित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरदिया निवासी शंभू महतो के पुत्र का मुंडन संस्कार आज सिमरिया गंगा घाट में हो रहा था।

इसी क्रम में हरदिया गांव से तकरीबन 2 दर्जन से अधिक लोग मुंडन संस्कार में शरीक होने के लिए सिमरिया गए थे, वहीं पर स्नान के क्रम में एक छोटा बच्चा डूबने लगा जिस को बचाने के लिए विकास कुमार गंगा नदी में कूद गया और वह भी डूबने लगा । दोनों को डूबते देख हरदिया गांव का ही एक युवक लक्ष्मण कुमार भी गंगा नदी में कूद गया । लेकिन वह भी डूबने लगा। इस बड़ी घटना को देखकर रामप्रवेश महतो भी गंगा नदी में कूद गया और इन लोगों को बचाने की कोशिश करने लगा।

लेकिन वह भी गहरे पानी में चला गया ,लेकिन तब तक सिमरिया गंगा घाट पर मौजूद कुछ स्थानीय तैराकों ने किसी तरह छोटे बच्चे को एवं रामप्रवेश महतो को बाहर निकाला लेकिन तब तक विकास कुमार एवं लक्ष्मण कुमार की डूबने से मौत हो चुकी थी । बाद में काफी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों ने किसी तरह शव को बाहर निकाला है । फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा छानबीन में जुट गई है।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article