गढ़वा के भंडरिया में वज्रपात से दो युवकों की मौत

City Post Live
गढ़वा के भंडरिया में वज्रपात से दो युवकों की मौत
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के बायाखुरा गांव में शुक्रवार देरशाम वज्रपात से दो युवकों की मौत हो गई। उनकी पहचान प्रदीप मिंज के बेटे अखिलेश मिंज और शातियल कच्छप के बेटे अनुरंजन कच्छप के रूप में हुई है। इस घटना में अनुरंजन का भाई सुलेमान गंभीर रूप से घायल हो गया है। परिजनों ने सुलेमान को सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में भर्ती कराया है। चिकित्सकों के अनुसार सुलेमान की स्थिति है। भंडरिया थाना प्रभारी ने शनिवार को बताया कि इस घटना की जानकारी परिजनों ने अब तक पुलिस को नहीं दी है।
Share This Article