सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पाण्डेयडीह गांव में मनरेगा योजना के तहत निर्माण कार्य करने के दौरान कुएं में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान प्रकाश राय (38) और खुसी महतो (35) के रूप में हुई है। प्रकाश राय जहां योजना में मजदूर का काम कर रहा था। वहीं, खुसी महतो योजना के संवेदक दिनों महतो का बेटा था। बताया गया है कि गांव में ही मनरेगा योजना से बनने वाले कुएं के निर्माण कार्य में प्रकाश राय काम कर रहा था। सदर प्रखंड से योजना का कार्य दिनों महतो के नाम पर आवंटित किया गया था। 60 फीट गहरे कुएं में पत्थर डाला जा रहा था। शनिवार की देर शाम को प्रकाश राय निर्माणाधीन कुंए में पत्थर डालने के क्रम में कुंए में गिर पड़ा। उसके गिरने के बाद दिनों महतो का बेटा खुसी महतो उसे बचाने के लिए आया। इस दौरान खुसी महतो भी घायल हो गया, जबकि प्रकाश की मौत मौके पर हो गई।
Read Also
खुसी महतो को उसके पिता दिनों महतो समेत अन्य लोग सदर अस्पताल ले गए। खुसी महतो को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। इधर, मृतक प्रकाश के परिजनों ने योजना के ठेकेदार से मुआवजा देने की मांग की है। घटना के बाद रविवार को काफी संख्या में लोगों की भीड़ वहां जुट गई। इस दौरान मृतक की पत्नी का हाल बेहद खराब था जो पति का शव देख कर बार बेहोश हो जा रही थी।
Comments are closed.