नालंदा में दो अलग-अलग घटनाओं में दो बच्चियों की मौत, तालाब और पेड़ बना हत्यारा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो बच्चियों की मौत की खबर सामने आई है. पहली घटना ज़िले के बेन थाना अंतर्गत मैजरा बदरिया गांव की है. जहां मंगलवार को आई तेज आंधी व पानी के कारण एक पेड़ गिर गया, जिसकी चपेट में एक 8 वर्षीया बच्ची बुरी तरह से जख्मी हो गई थी. परिजनों ने बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जा रहे थे. लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई. मृतिका की पहचान मैंजरा बेदरिया गांव निवासी जगदीश रजक की 8 वर्षीय पुत्री सलोनी कुमारी के रूप में की गई है. इधर घटना की सूचना पाकर बेन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. हादसे के बाद मृतिका के परिजनों में कोहराम मच गया है.

वहीं दूसरी घटना जिले के रहुई थाना अंतर्गत सोनसा गांव की है. जहां आज खेलने के दौरान पास के ही एक तालाब में डूबने से गांव के ही गुड्डू रावत के 13 वर्षीय पुत्री नंदिनी कुमारी की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने बताया कि नंदनी अपने घर के पास अपने अन्य सहेलियों के साथ खेल रही थी, इसी दौरान पैर फिसल गया जिससे वह पईन में जा गिरी, जब तक आस पास के ग्रामीण कुछ कर पाते तब तक नंदनी की डूबने से मौत हो चुकी थी. गौरतलब है कि लगातार हुई बारीश के कारण पईन में लबालब पानी भरा हुआ था. जिसके कारण नंदनी गहरे पानी मे चली गई. घटना की जानकारी मिलते ही रहुई थानाध्यक्ष मनोज कुमार मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया.

नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट

Share This Article