रोहतास : दो चचेरी बहन नदी में डूबी, गोताखोरों की मदद से युवतियों की तलाश जारी

City Post Live - Desk

रोहतास : दो चचेरी बहन नदी में डूबी, गोताखोरों की मदद से युवतियों की तलाश जारी

सिटी पोस्ट लाइव : दो चचेरी बहने रोहतास आरा नहर में पैर फिसलने के कारण डूब गयी. मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की मदद से युवतियों की तलाश करने में जुटी है. घटना डेहरी के जक्खी बिगहा के पास नहर की है.

पश्चमी मोहन बिगहा की रहने वाली राम नरेश कश्यप की बेटी पूजा कुमारी व अशोक प्रसाद की बेटी मनीषा कुमारी और अपने दो अन्य बहनो के साथ अपनी दादी की दशकर्म के बाद के पूजन सामग्री जक्खी बीघा स्थित नहर प्रवाहित करने गई थी तभी एक बहन का पैर फिसलने के कारण वह नहर में डूबने लगी. बहन को डूबता देख उसे बचाने के दौरान दूसरी बहन भी नहर में डूब गयी.

घटना की सुचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस व गोताखोरों की मदद से युवतियों की तलाश में जुटी है. पूजा की उम्र 20 साल व मनीषा की उम्र 16 साल बताया जा रहा है वही पूजा बाबा गणिनाथ महाविद्यालय में पार्ट 3rd व मनीषा महिला महाविद्यालय डालमिया नगर में इंटर की छात्रा है. इस घटना के बाद से ही घर में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

Share This Article