सिटी पोस्ट लाइव : सुपौल जिले के निर्मली थाना क्षेत्र के मझारी चौक के समीप पश्चिम अंजनी पेट्रोल पंप के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर गुरुवार की शाम को दो बाइक के आपस में टकरा जाने से पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर गिर गए. उसी दौरान वहां से गुजर रहा एक ट्रक उनमें से तीन लोगों को कुचलता हुआ निकल गया। इससे तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
अस्पताल में भर्ती अन्य दो घायलों की स्थिति नाजुक बताई जाती है. मृतकों में मधुबनी जिले के नियोर के मु. आरिफ तथा स्थानीय किशनपुर के महीपट्टी गांव के मु. शफीद शामिल हैं. तीसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.निर्मली थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मृतकों व घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
बताते चलें इससे पहले मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पांच लोगों को कुचल दिया था. इस हादसे में चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए, जबकि एक की मौत हो गई थी. गौरतलब है कि बिहार में लगातार वाहनों को गति सीमा में चलाने की हिदायत दी जाती है. इसके बाद भी लगातार रफ़्तार का कहर देखने को मिलता है.
पूरे बिहार की बात करें तो पिछले दो दिनों में सुपौल सहित लखीसराय, कटिहार व अररिया में बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला है. विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई व चार लोग जख्मी हो गए. मृतकों में सुपौल के तीन, लखीसराय के दो व कटिहार एवं अररिया के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं.