ट्रक ने बुलेट सवार को मारी ठोकर जिससे चार लोगों की हुई मौत, चारो के गांव में मचा कोहराम

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के मधुबनी जिले में दर्दनाक घटना घटी. जहां दुर्घटना में चार घरों का चीराग बूझ गया. इस घटना के बाद से ही गांव में मातम पसरा हुआ है. दरअसल, चारो दोस्त थे और वे एक साथ बुलेट पर सवार होकर अपने गांव आ रहा थे. तभी अरेर थाना क्षेत्र के बुनियादी स्कूल के समीप देर रात अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी.

जिसके बाद तीन की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं एक को किसी तरह अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हॉस्पिटल में ही हो गयी. वहीं इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है.

इसके साथ ही बताया जा रहा है कि चारो युवक अपने माता-पिता के एकलौता पुत्र था. वहीं चारो मृतकों की पहचान अरेर थाना क्षेत्र के बीचखाना गांव के सुनील चौधरी के पुत्र मनीष कुमार(18), एकतारा के प्रकाश कुमार के पुत्र प्रणव कुमार (16), बिस्फी थाना के केरवार गांव के राकेश प्रसाद के पुत्र विमलेश कुमार व रघेपुरा यदुपट्टी के ललित यादव के पुत्र नीतीश यादव के रूप में हुई है.

Share This Article