बेगूसराय में हुआ दर्दनाक हादसा, 2 नाबालिग बच्चों के डूबने से हुई मौत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बेगूसराय में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें पानी भरे गड्ढे में डूब कर दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई. घटना मंझौल अनुमंडल क्षेत्र के गढ़पुरा थाना स्थित राहुल नगर बहियार की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, राहुल नगर निवासी रामदुलार साह का पुत्र 8 वर्षीय अंकुश कुमार और अशरफी पंडित का 12 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार शौच के लिए बहियार की ओर गया था.

इसी क्रम में पानी भरे गड्ढे में लुढ़क गया और गहरे पानी में चला गया जिससे डूब कर दोनों नाबालिग बच्चों की मौत हो गई. इसकी सूचना मिलने के बाद ग्रामीण आनन-फानन मौके पर पहुंचे लेकिन जब तक दोनों को बचाने का प्रयास किया गया तब तक उनकी मौत हो गई थी. फिलहाल, ग्रामीणों के द्वारा शव को गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया है. साथ ही पुलिस को सूचना दी गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की छानबीन में जुट गई है.

बेगूसराय से जीवेश तरुण की रिपोर्ट

Share This Article