नवादा में दर्दनाक हादसाः छठ को लेकर घर लौट रही 2 महिलाओं की ट्रेन से कटकर मौत
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के नवादा से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गयी। घटना के संबंध में जो जानकारी मिल पा रही है उसके मुताबिक छठ को लेकर घर लौट रही दो महिलाएं ट्रेन की चपेट में आ गयीं जिससे उनकी जान चली गयी। घटना के संबंध में बताया गया है कि दोनो महिलाए प्लेटफार्म संख्या 2 पर ट्रेन से उतर कर पटरी के रास्ते ही प्लेटफार्म संख्या 1 पर आ रही थी, उसी दौरान उसी ट्रैक पर ट्रेन आ रही ट्रेन की चपेट में आ गई।
इस घटना में दोनो की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। दोनो महिलाओं की पहचान सदर प्रखंड के नेया गांव निवासी मालती देवी और नारदीगंज के हर नारायणपुर गांव निवासी चंदेश्वरी देवी के रुप में हुई है। मालती देवी के परिजनों ने बताया कि वह छठ करने के गांव आ रही थी। वहीं दूसरी महिला चंदेश्वरी देवी मथुरा से तीर्थ यात्रा कर अपने घर लौट रही थी।